व्रत और उपवास

Ekadashi in September 2024: इंदिरा एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त और पारण

Ekadashi in September 2024: सितम्बर 2024 में दो एकादशी पड़ेगी शुक्ल पक्ष की परिवर्तिनी एकादशी (पार्श्व एकादशी) और आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की इंदिरा एकादशी। (September me ekadashi kab hai 2024 date)

Ekadashi in September 2024: ॐ नमो नारायण ! एकादशी व्रत – जो मनुष्य के समस्त पापों का नाश करने में समर्थ है। श्री हरी विष्णु भगवान् के लिए समर्पित यह दिन सनातन धर्म में बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन भगवान् विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से समस्त पापों का नाश तो होता ही है, साथ में धन, धान्य, सुख-समृद्धि और जीवन में शांति प्राप्त होती है। यहाँ जानेंगे इस साल सितम्बर महीने की एकादशी तिथियों के बारे में। सितम्बर 2024 में दो एकादशी तिथि आएँगी, पार्श्व एकादशी (परिवर्तिनी एकादशी )और इंदिरा एकादशी। तो चलिए देखते हैं कब है एकादशी तिथि और इस दिन का शुभ मुहूर्त।

सितंबर एकादशी 2024 (Ekadashi September 2024)परिवर्तिनी एकादशी और इंदिरा एकादशी.

परिवर्तिनी एकादशी 2024 (पार्श्व एकादशी ) कब है (Parivartini Ekadashi 2024 )

मान्यता है की इस दिन भगवान विष्णु शयन अवस्था में अपनी करवट बदलते हैं, इसलिए इस एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी भी कहा जाता है। संस्कृत में परिवर्तन का अर्थ है बदलाव।

पार्श्व एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। परिवर्तिनी एकादशी हर साल भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष के दशमी तिथि के अगले दिन मनाई जाती है। इस साल 2024 में परिवर्तिनी एकदशी 14 सितम्बर, शनिवार के दिन मनाई जाएगी।

परिवर्तिनी एकादशी समय (Parivartini Ekadashi Date)

एकादशी तिथि शुक्रवार 13 सितंबर को रात्रि 10 :30 बजे आरम्भ हो जाएगी और इसका समापन शनिवार 14 सितम्बर को रात्रि 8:41 बजे होगा। उदया तिथि के अनुसार परिवर्तिनी एकादशी का व्रत शनिवार 14 सितम्बर को रखा जायेगा।

परिवर्तिनी एकादशी पारण का समय (Parivartini Ekadashi Parana Time)

पारण का समय: 15 सितंबर, प्रातः 06:17 बजे से प्रातः 08:43 बजे तक का है। हरिवासर समाप्ति का समय 15 सितंबर, प्रातः 02:04 बजे और द्वादशी समाप्ति 15 सितंबर, प्रातः 06:12 बजे का है।

परिवर्तिनी एकादशी शुभ मुहूर्त

सूर्योदय: 14 सितंबर, 2024 सुबह 6:17 बजे, सूर्यास्त: 14 सितंबर, 2024 शाम ​​6:27 बजे, अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11:52 बजे – दोपहर 12:40 बजे, अमृत काल – दोपहर 02:24 बजे – दोपहर 03:56 बजे, ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04:34 बजे – सुबह 05:22 बजे

परिवर्तिनी एकादशी के अन्य नाम

इंदिरा एकादशी 2024 (Indira Ekadashi 2024)

पद्म पुराण में वर्णित एक कथा से “इंदिरा” नाम लिया गया है। कथा के अनुसार, राजा इंद्रसेन ने देवर्षि नारद द्वारा अपने पिता के यम-लोक में मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद इस एकादशी व्रत किया था। राजा इंद्रसेन द्वारा इसका पालन करने के कारण इस एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाने लगा। संस्कृत में, “इंदिरा” शब्द का अर्थ “वैभव” या “सुंदरता” होता है।

Ekadashi 2024 List

कब है इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi in September 2024)

हिन्दू पंचांग के अनुसार इंदिरा एकादशी आश्विन मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी को कहते हैं। इस साल इंदिरा एकादशी शनिवार 28 सितंबर 2024 को मनाई जाएगी.

इंदिरा एकादशी समय

एकादशी तिथि शुक्रवार 27 सितंबर को दोपहर 01 :20 बजे आरम्भ हो जाएगी और इसका समापन शनिवार 28 सितम्बर को दोपहर 2:50 बजे होगा। उदया तिथि के अनुसार इंदिरा एकादशी का व्रत शनिवार 28 सितम्बर को रखा जायेगा।

इंदिरा एकादशी पारण का समय

पारण का समय: 29 सितंबर, प्रातः 06:21 बजे से प्रातः 08:43 बजे तक का है। हरिवासर समाप्ति का समय 28 सितंबर, रात्रि 09:19 बजे और द्वादशी समाप्ति 29 सितंबर, 04:48 PM का है।

इंदिरा एकादशी शुभ मुहूर्त

सूर्योदय – 6:16 AM , सूर्यास्त – 6:06PM, अभिजीत मुहूर्त – 11:47 AM- 12:35 PM, अमृत काल – 01:51 AM- 03:36 AM, ब्रह्म मुहूर्त – 04:41 AM- 05:29 AM.

Ekadashi Aarti

September Ekadashi 2024 FAq’s

सितंबर में कितनी एकादशी तिथि पड़ेगी?

सितंबर में दो एकादशी है परिवर्तिनी एकादशी और इंदिरा एकादशी।

परिवर्तिनी एकादशी को और किस नाम से जाना जाता है?

पद्मा एकदशी, वामन एकदशी, जयंती एकदशी, जल झिलनी/जल झुलनी एकदशी/ग्यारस, डोल ग्यारस और पार्श्व एकदशी।

परिवर्तिनी एकादशी 2024 की तिथि क्या है?

शनिवार 14 सितम्बर 2024

इंदिरा एकादशी की तिथि क्या है?

शनिवार 28 सितम्बर 2024

Facebook Comments Box

व्रत और त्योहारों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा वाट्सएप्प : चैनल सब्सक्राइब करें

Related Articles

Back to top button