व्रत और उपवास

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी तिथि, शुभ मुहूर्त, स्थापना का शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2024: Ganesh Sthapana or visarjan ka shubh muhurat. (गणेश स्थापना या विसर्जन का शुभ मुहूर्त)

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं भगवान विघ्न हरण आप भक्तों के सभी विघ्नों को दूर करें। भगवान गणेश जिन्हें प्रथम पूजनीय माना जाता है। किसी भी कार्य को आरंभ करने से पहले सर्वप्रथम गणेश भगवान जी का आवाहन किया जाता है। और मान्यता है कि ऐसा करने से किए गए कार्य में सदैव ही सफलता प्राप्त होती है। गणेश भगवान की पूजा करने से न केवल सुख समृद्धि बल्कि ज्ञान की भी प्राप्ति होती है।

यहाँ जानेंगे इस साल यानी 2024 में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व कब मनाया जाएगा? इसकी तिथि कब आरंभ हो रही है? कब इसका समापन हो रहा है? यदि आप इस दिन व्रत धारण करते ह तो आपको किस दिन व्रत करना है? गणपति महाराज की प्रतिमा को घर में विराजमान करते हैं तो इसका शुभ समय क्या है? पूजा का शुभ मुहूर्त, चतुर्दशी के दिन विसर्जन के लिए शुभ समय। और गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा के दर्शन क्यों नहीं करनी चाहिए एवं इस व्रत से जुड़े संपूर्ण नियमों के बारे में।

गणेश चतुर्थी हर महीने आती है किंतु भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली गणेश चतुर्थी बहुत महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान गणेश जी महाराज का जन्म हुआ। इसलिए इस दिन को भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। और यह उत्सव अगले 10 दिनों तक मतलब गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तिथि तक मनाया जाता है। भक्त पूरे विधि विधान से उनकी पूजा आराधना करते हैं और फिर भाद्र पद की शुक्ल पक्ष की अनंत चतुर्दशी तिथि को उन्हें जल में प्रवाहित कर देते हैं।

इस दिन घर में गणेश जी को विराजित करने से सालभर घर में सुख, समृद्धि और बरकत आती है।

गणेश चतुर्थी डेट (Ganesh Chaturthi Date 2024)

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 06 सितंबर, 2024 को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 07 सितंबर को शाम 05 बजकर 37 मिनट पर होगा। ऐसे में गणेश चतुर्थी का पर्व शनिवार, 07 सितंबर को मनाया जाएगा। और व्रत भी इसी दिन रखा जाएगा।

गणेश चतुर्थी के दिन सूर्योदय का समय (Sunrise Time on Ganesh Chaturthi 2024)

इस दिन सूर्योदय का समय रहेगा सुबह 6.14 और सूर्यास्त का समय होगा शाम 6.34 मिनट पर होगा.

गणेश स्थापना और पूजा का शुभ समय

गणेश स्थापना का समय रहेगा सुबह 11.3 से दोपहर 1.34 मिनट तक. इस समय आप गणपति महाराज को अपने घर में लाकर विराजमान करें और विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करें ‌।

चंद्रोदय का समय रहेगा इस दिन सुबह 9.29 पर और चंद्रास्त होगा रात 8.57 इसके साथ ही यह ध्यान रखें की गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा के दर्शन करने से दोष लगता है। शास्त्रों में बताया गया है कि श्री कृष्ण भगवान पर भी इस दिन चंद्रमा के दर्शन करने से दोष लगा था।

राहुकाल का समय रहेगा सुबह 9:19से सुबह 10: 52 तक रहेगा

गणेश विसर्जन का समय (Ganesh Visarjan 2024)

गणेश उत्सव या गणेशोत्सव 10 दिनों तक चलता है। यह अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। जिसे विनायक चतुर्दशी भी कहते हैं। इस साल गणेश विसर्जन 17 सितंबर 2024, मंगलवार को है इस दिन विसर्जन के लिए तीन मुहूर्त मिल रहे हैं जिसमें सुबह के समय का मुहूर्त रहेगा 9.11से दोपहर 1.47 तक। दोपहर का शुभ मुहूर्त रहेगा 3:19 से4.41. और शाम का मुहूर्त रहेगा 7.51से 9.19 मिनट तक। इन शुभ मुहूर्त के दौरान ही आप गणेश भगवान की प्रतिमा को जल में प्रवाहित कर सकते हैं

गणेश चतुर्थी पूजा विधि

गणेश चतुर्थी के दिन सबसे पहले प्रातः स्न्नान करके, मंदिर को गंगाजल के छिड़काव से पवित्र करें। फिर घी या तेल का दीपक जलाएं, अब भगवान गणपति महाराज की पूजा व्रत और जितने भी दिनों के लिए आप भगवान की प्रतिमा को घर में विराजमान करेंगे, उसके लिए आपकी जो भी मनोकामना है उसका ध्यान करते हुए व्रत का और पूजा का संकल्प ले।

अब पूजा का और गणेश स्थापना का जो शुभ मुहूर्त है, उस मुहूर्त के अंतर्गत भगवान गणेश जी की प्रतिमा को घर में लाकर सबसे पहले गंगाजल से पवित्र कर लें. अब भगवान को तिलक करें फिर उनकी विधिवत पूजा अर्चना करे उनका प्रिय पुष्प गेंदे का फूल गणपति जी को अर्पित करें।

अब भगवान की कथा का पाठ करें इस दिन गणेश चालीसा का पाठ करना भी उत्तम माना जाता है अब पूजा के अंत में भगवान गणेश जी की आरती करें अब भगवान से क्षमा याचना करें और अंत में प्रसाद वितरित करें।

Also Check

गणेश भगवान के 108 नाम | श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्र

Facebook Comments Box

व्रत और त्योहारों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा वाट्सएप्प : चैनल सब्सक्राइब करें

Related Articles

Back to top button