Ekadashi Vrat in December 2024: दिसंबर में एकादशी मोक्षदा एकादशी और सफला एकादशी
Ekadashi in December 2024: दिसंबर में एकादशी मोक्षदा एकादशी और सफला एकादशी का व्रत रखा जायेगा। जानेंगे दिसंबर माह की एकादशी तिथियों की सही डेट और पारण का समय।
Ekadashi Vrat in December 2024: भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा अर्चना के लिए एकादशी का दिन सबसे उत्तम माना गया है। इस दिन लक्ष्मीपति, विश्वपति, यज्ञेश्वर-भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना से मनुस्य के समस्त पापों का नाश होता है और भगवान उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
दिसंबर 2024 में मोक्षदा एकादशी और सफला एकादशी तिथि पड़ेंगी। तो चलिए जानते हैं की दिसंबर में आने वाली दोनों एकादशी तिथियों के बारे में। जानेंगे कब पूजा का शुभ मुहूर्त, एकादशी तिथि की सही डेट और पारण का समय।
एकादशी दिसंबर 2024 (Ekadashi December 2024)
दिसंबर में बुधवार 11 दिसंबर 2024 को मोक्षदा एकादशी और गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को सफला एकादशी मनाई जाएँगी।
दिसंबर 2024 में मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi in December 2024)
तो चलिए जानते है दिसंबर महीने में आने वाली मोक्षदा अर्थात मोक्ष प्रदान करने वाली एकादशी के बारे में।
मोक्षदा एकादशी 2024 डेट (Mokshada Ekadashi Date in 2024)
मोक्षदा एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी बुधवार 11 दिसंबर 2024 को प्रातः 03 बजकर 42 मिनट से और समापन होगा गुरुवार 12 दिसम्बर 2024 को रात्रि में 01 बजकर 09 मिनट पर। ऐसें में उदया तिथि के अनुसार मोक्षदा एकादशी का व्रत बुधवार 11 दिसंबर 2024 को ही रखा जायेगा। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त का समय 05:15 ए एम से 06:09 ए एम तक रहेगा। अमृत कल 09:34 ए एम से 11:03 ए एम तक और रवि योग 07:04 ए एम से 11:48 ए एम तक रहेगा। इस दिन राहुकाल का समय 12:15 पी एम से 01:32 पी एम के बीच का रहेगा।
मोक्षदा एकादशी पारण का समय (Mokshada Ekadashi Paran Time)
मोक्षदा एकादशी का पारण समय गुरुवार 12 दिसम्बर को सुबह 07 बजकर 5 मिनट से सुबह 09 बजकर 09 मिनट तक रहेगा। और द्वादशी समाप्त होने का समय 10:26 AM तक रहेगा।
सफला एकादशी 2024 डेट (Saphala ekadashi 2024 Date)
तो चलिए जानते हैं सफला एकादशी मतलब सफलता प्रदान करने वाली एकादशी तिथि के बारे।
सफला एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी बुधवार 25 दिसंबर 2024 को रात्रि 10 बजकर 29 मिनट से और समापन होगा गुरुवार 27 दिसम्बर 2024 को रात्रि में 12 बजकर 43 मिनट पर। सफला एकादशी का व्रत बृहस्पतिवार 26 दिसम्बर 2024 रखा जायेगा। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त का समय 05:23 ए एम से 06:17 ए एम तक। अभिजित मुहूर्त 12:01 पी एम से 12:43 पी एम तक रहेगा। इस दिन राहुकाल 01:39 पी एम से 02:57 पी एम तक।
सफला एकादशी पारण का समय (Saphala Ekadashi Parana Time)
सफला एकादशी का पारण समय शुक्रवार 27 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 12 मिनट से सुबह 09 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय रहेगा 28 दिसंबर 02:26 ए एम तक।
Ekadashi December 2024 FAQ’s (सवाल जवाब)
दिसंबर माह में कौन कौन सी एकादशी है?
दिसंबर महीने में मोक्षदा एकादशी और सफला एकादशी हैं।
मोक्षदा एकादशी का व्रत किस दिन रखा जाएगा?
मोक्षदा एकादशी का व्रत बुधवार 11 दिसंबर 2024 को ही रखा जायेगा .
सफला एकादशी का व्रत किस दिन रखा जाएगा?
सफला एकादशी का व्रत बृहस्पतिवार 26 दिसम्बर 2024 रखा जायेगा।