Masik Shivratri 2025: चतुर्दशी व्रत 2024 जनवरी से दिसंबर तक
Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि का व्रत प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी (Chaturdashi Vrat 2025)के दिन रखा जाता है। यहाँ जानेंगे साल 2024 के समस्त मासिक शिवरात्रि व्रतों की जानकारी।
Masik Shivratri 2025: हिन्दू पंचांग के अनुसार एक साल में 12 मासिक शिवरात्रि पड़ती हैं। इसका मतलब है की प्रत्येक माह में एक शिवरात्रि आती है। हिन्दू पंचांग में दो पक्ष होते हैं। शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष। कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। नाम से ही ज्ञात हो रहा है की ये व्रत भगवान शिव शंकर की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन माता पार्वती और भोलेनाथ की विधि पूर्वक पूजा करने से जीवन में चल रहे किसी भी प्रकार की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इस दिन किये हुए व्रत और पूजा पाठ से संतान प्राप्ति, सुख समृद्धि और रोगों से मुक्ति मिल सकती है। अगर कोही मासिक शिवरात्रि का व्रत आरम्भ करना चाहता है तो इसके लिए महाशिवरात्रि दिन उत्तम माना जाता है। तो चलिए जानते हैं साल 2025 आने वाली सभी मासिक शिवरात्रियों के बारे में। यहाँ जानेंगे कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारम्भ और समाप्ति का समय। साथ में जानेंगे इस दिन का पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में।
मासिक शिवरात्रि 2025 (Chaturdashi Vrat in 2025)
जनवरी 2025 (माघ, कृष्ण चतुर्दशी)
Masik Shivratri January 2025Vrat: 27 January 2025
जनवरी माह में माघ कृष्ण चतुर्दशी 27 जनवरी को शाम को 8 बजकर 34 मिनट से प्रारम्भ होगी। और अगले दिन यानि की 28 जनवरी को शाम को 7 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी। जनवरी में मासिक शिवरात्रि का व्रत 27 को रखा जायेगा। और इस दिन का पूजा का मुहूर्त यानि की निशिता काल रात्रि 12:07 AM से 01:00 AM तक रहेगा। पूजा के लिए कुल 53 मिनट्स का समय मिलेगा।
फ़रवरी 2025 (फाल्गुन, कृष्ण चतुर्दशी)
Masik Shivratri February 2025 Vrat: 26 Feb 2025
फरवरी माह में फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 08 मिनट से प्रारम्भ होगी। और अगले दिन यानि की 28 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी। फरवरी में मासिक शिवरात्रि का व्रत 26 को रखा जायेगा। और इस दिन का पूजा का मुहूर्त यानि की निशिता काल रात्रि 12:09 AM से 12:59 AM तक रहेगा। पूजा के लिए कुल 50 मिनट्स का समय मिलेगा।
मार्च (चैत्र, कृष्ण चतुर्दशी)
Masik Shivratri in March 2025: 27 March 2025.
मार्च माह में चैत्र कृष्ण चतुर्दशी 27 मार्च को रात्रि में 11 बजकर 03 मिनट से प्रारम्भ होगी। और अगले दिन यानि की 28 मार्च को सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी। मार्च में मासिक शिवरात्रि का व्रत 27 को रखा जायेगा। और इस दिन का पूजा का मुहूर्त यानि की निशिता काल रात्रि 12:03 AM से 12:59 AM तक रहेगा। पूजा के लिए कुल 47 मिनट्स का समय मिलेगा।
अप्रैल – वैशाख, कृष्ण चतुर्दशी
Masik Shivratri Vrat Date in April 2025: Saturday, 26 April 2025.
अप्रैल में मासिक शिवरात्रि का व्रत शनिवार 26 अप्रैल को रखा जायेगा। वैशाख, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ होगी 26 अप्रैल को सुबह 08:27 मिनट पर और समाप्त होगी 27 अप्रैल को प्रातः 04 बजकर 49 मिनट पर। निशिता काल 11:57 PM से 12:40 AM तक।
मई – ज्येष्ठ, कृष्ण चतुर्दशी
Masik Shivratri May 2025 Date: Sunday 25 May 2025.
मई में मासिक शिवरात्रि का व्रत रविवार 25 मई को रखा जायेगा। ज्येष्ठ, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ होगी 25 मई को शाम 03:51 मिनट पर और समाप्त होगी 26 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर। निशिता काल 11:58 PM से 12:38 AM तक।
जून -आषाढ़, कृष्ण चतुर्दशी
June 2025 Masik Shivratri Date: Monday 23 June 2025.
जून में मासिक शिवरात्रि का व्रत सोमवार 23 जून को रखा जायेगा। आषाढ़, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ होगी 10 जून को रात्रि में 10:09 मिनट पर और समाप्त होगी 24 जून को शाम 06 बजकर 59 मिनट पर। निशिता काल 12:03 AM से 12:44 AM तक।
जुलाई – श्रावण, कृष्ण चतुर्दशी
July 2025 Masik Shivratri (Shravan Shivratri) Date: Wednesday 23 July 2025.
जुलाई माह में श्रावण, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ होगी 23 जुलाई को प्रातः 04 बजकर 39 मिनट पर और समाप्त होगी 24 जुलाई को प्रातः 2 बजकर 28 मिनट पर। श्रावण शिवरात्रि या श्रावण मासिक शिवरात्रि का व्रत बुधवार 23 जुलाई को रखा जायेगा। इस दिन निशिता काल का समय होगा 12:07 ए एम से 12:48 ए एम तक।
अगस्त – भाद्रपद, कृष्ण चतुर्दशी
August 2025 Masik Shivratri Date: Thursday 21 2025.
अगस्त माह में भाद्रपद, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ होगी 21अगस्त को दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर और समाप्त होगी 22 अगस्त को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर। भाद्रपद मासिक शिवरात्रि का व्रत बृहस्पतिवार 21 अगस्त को रखा जायेगा। इस दिन निशिता काल का समय होगा 12:02 ए एम से 12:46 ए एम तक रहेगा।
सितम्बर – आश्विन, कृष्ण चतुर्दशी
September 2025 Masik Shivratri Date: Friday 21 2025.
सितंबर में आश्विन, कृष्ण चतुर्दशी प्रारंभ होगी शुक्रवार 19 सितंबर को रात्रि में 11 बजकर 36 पर और समाम्प्त होगी 21 सितंबर को रात्रि को 12:16 AM पर। सितंबर में मासिक शिवरात्रि का व्रत शुक्रवार 19 सितंबर को रखा जायेगा। निशिता काल एक समय रहेगा 11:51 पी एम से 12:38 ए एम तक।
अक्टूबर – कार्तिक, कृष्ण चतुर्दशी
October 2025 Masik Shivratri Date: Sunday 19 2025.
अक्टूबर में कार्तिक, कृष्ण चतुर्दशी प्रारंभ होगी रविवार 19 अक्टूबर को दोपहर में 01 बजकर 51 पर और समाम्प्त होगी 20 अक्टूबर को दोपहर को 03:44 PM पर। अक्टूबर में मासिक शिवरात्रि का व्रत रविवार 19 सितंबर को रखा जायेगा। निशिता काल एक समय रहेगा 11:41 पी एम से 12:31 ए एम तक।
नवम्बर – मार्गशीर्ष, कृष्ण चतुर्दशी
Masik Shivratri November 2025 Date: Tuesday 18 November 2025.
नवम्बर में मार्गशीर्ष, कृष्ण चतुर्दशी प्रारंभ होगी मंगलवार 18 नवम्बर को सुबह 07 बजकर 12 मिनट पर और समाम्प्त होगी 20 अक्टूबर को दोपहर में 03:44 PM पर। नवम्बर में मासिक शिवरात्रि का व्रत रविवार 18 नवम्बर को रखा जायेगा। निशिता काल एक समय रहेगा 11:40 पी एम से 12:33 ए एम तक।
दिसम्बर – पौष, कृष्ण चतुर्दशी
Masik Shivratri in December 2025 Date: Thursday 18 December 2025
दिसम्बर में पौष, कृष्ण चतुर्दशी प्रारंभ होगी बृहस्पतिवार 18 दिसम्बर को प्रातः 02 बजकर 32 मिनट पर और समाम्प्त होगी 19 दिसम्बर को प्रातः 04:59 AM पर। दिसम्बर में मासिक शिवरात्रि का व्रत बृहस्पतिवार 18 दिसम्बर को रखा जायेगा। निशिता काल एक समय रहेगा 11:51 पी एम से 12:45 ए एम तक।
Masik Shivratri FAQ’s
मासिक शिवरात्रि व्रत की शुरुआत कब से करनी चाहिए
मासिक शिवरात्रि व्रत आरम्भ महाशिवरात्रि से करना शुभ माना जाता है।
मासिक शिवरात्रि व्रत के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
इस दिन भोले शंकर की पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त निशिता काल का माना जाता है।
हिन्दू पंचांग के अनुसार मासिक शिवरात्रि का व्रत किस दिन रखा है?
मासिक शिवरात्रि प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है।