व्रत और उपवास

Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी चतुर्थी व्रत तिथि 2025 जनवरी से दिसंबर तक

Sankashti Chaturthi 2025: विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है संकष्टी चतुर्थी। साल 2025 में अंगरिकी चतुर्थी का सयोंग भी बन रहा है। यहाँ जानेंगे साल 2025 की समस्त संकष्टी चतुर्थी तिथियों के बारे में।

Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी चतुर्थी व्रत संकट को हरने वाले विघ्नविनासक भगवान गणेश जी को समर्पित है।जो भी भक्त इस दिन व्रत और गणेश जी विधिपूर्वक पूजा अर्चना करता है।  उसके ऊपर श्री गणेश जी की कृपा सदैव बनी रहती है और उसके जीवन से सभी प्रकार के विघ्न नष्ट हो जाते है.

हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक महीने 2 चतुर्थी तिथि पड़ती हैं। पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष में जो चतुर्थी तिथि पड़ती है उसको संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। और अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहते हैं।  पूर्णिमा और माघ  माह की संकष्टी चतुर्थी को विशेष महवत्व है। अंगरिकी चतुर्थी सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है।  अगर संकष्टी चतुर्थी मंगलवार के दिन पड़ती है तो उसको अंगरिकी चतुर्थी कहते है।  यहाँ जानेंगे साल 2025 में पड़ने वाली समस्त संकष्टी चतुर्थी की तिथियों के बारे में। 

Sankashti Chaturthi 2025 (संकष्टी चतुर्थी 2025 जनवरी से दिसंबर)

संकष्टी चतुर्थीचतुर्थी व्रतडेटसमय
माघ, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in January
सकट चौथ लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी17, जनवरी शुक्रवार 2025प्रारम्भ – 04:06 AM, जनवरी 17 समाप्त – 05:30 AM, जनवरी 18
फाल्गुन, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in February
द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी16, फरवरी रविवार 2025प्रारम्भ – 11:52 PM, फरवरी 15 समाप्त – 02:15 AM, फरवरी 17
चैत्र, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in March
भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी17, मार्च सोमवार 2025प्रारम्भ – 07:33 PM, मार्च 17 समाप्त – 10:09 PM, मार्च 18
वैशाख, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in April
विकट संकष्टी चतुर्थी16, अप्रैल बुधवार 2025प्रारम्भ – 01:16 PM, अप्रैल 16 समाप्त – 03:23 PM, अप्रैल 17  
ज्येष्ठ, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in May
एकदन्त संकष्टी चतुर्थीमई 16, 2025, शुक्रवारप्रारम्भ – 04:02 AM, मई 16 समाप्त – 05:13 AM, मई 17  
आषाढ़, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in June
कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी14, जून शनिवार 2025प्रारम्भ – 03:46 PM, जून 14 समाप्त – 03:51 PM, जून 15  
श्रावण, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in July
गजानन संकष्टी चतुर्थी14, जुलाई सोमवार 2025प्रारम्भ – 01:02 AM, जुलाई 14 समाप्त – 11:59 PM, जुलाई 14
भाद्रपद, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in August
बहुला चतुर्थी हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी12, अगस्त मंगलवार 2025प्रारम्भ – 08:40 AM, अगस्त 12 समाप्त – 06:35 AM, अगस्त 13
आश्विन, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in September
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी10, सितम्बर बुधवार 2025प्रारम्भ – 03:37 PM, सितम्बर 10 समाप्त – 12:45 PM, सितम्बर 11
कार्तिक, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in October
करवा चौथ वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी10, अक्टूबर शुक्रवार 2025प्रारम्भ – 10:54 PM, अक्टूबर 09 समाप्त – 07:38 PM, अक्टूबर 10
मार्गशीर्ष, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in November
गणाधिप संकष्टी चतुर्थी8, नवम्बर शनिवार 2025प्रारम्भ – 07:32 AM, नवम्बर 08 समाप्त – 04:25 AM, नवम्बर 09
पौष, कृष्ण चतुर्थी
Sankasthi Chaturthi in
December
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी7, दिसम्बर रविवार 2025प्रारम्भ – 06:24 PM, दिसम्बर 07 समाप्त – 04:03 PM, दिसम्बर 08

संकष्टी चतुर्थी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

संकष्टी चतुर्थी को संकटहरा चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। 

संकष्टी चतुर्थी अगर मंगलवार के दिन पड़ती है तो उसे अंगारकी चतुर्थी कहते हैं

भगवान गणेश जो बुद्धि के देवता कहे जाते हैं, सभी तरह के विघ्न हरने के लिए पूजे जाते हैं। माना जाता है कि संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से सभी तरह के समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है। 

संकष्टी चतुर्थी के दिन सूर्योदय से चंद्रोदय तक उपवास रखा जाता है और इस दिन केवल फलों और वनस्पति उत्पादों का ही सेवन किया जाता है। संकष्टी चतुर्थी व्रत के दौरान साबूदाना की खिचड़ी, आलू और मूँगफली भी ग्रहण कर सकते हैं। और चन्द्रमा के दर्शन करने के बाद उपवास को तोडा जाता है। 

संकष्टी चतुर्थी 2025 में पूछे जाने वाले सवाल

संकष्टी चतुर्थी का व्रत कब पड़ता है?

पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष में जो चतुर्थी तिथि पड़ती है उसको संकष्टी चतुर्थी कहते हैं।

क्या साल 2025 में अंगारकी चतुर्थी का संयोग बन रहा है?

जी हाँ इस बार की भाद्रपद, कृष्ण चतुर्थी के दिन अंगरिकी संकष्टी चतुर्थी का संयोग बन रहा है। 

साल 2025 में सकट चौथ का व्रत किस दिन रखा जायेगा?

इस साल सकट चौथ का व्रत 17, जनवरी शुक्रवार 2025 को रखा जायेगा। 

ये भी देखें108 Names of Ganesh ji | श्री विघ्ननिवारक सिद्धिविनायक स्तोत्र | भाद्रशुक्ल गणेश चतुर्थी कथा | गणेश भगवान की आरती

Facebook Comments Box

व्रत और त्योहारों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा वाट्सएप्प : चैनल सब्सक्राइब करें

Related Articles

Back to top button