व्रत और उपवास

Ekadashi in October 2024: पापांकुशा एकादशी और रमा एकादशी

Ekadashi in October 2024: अक्टूबर में आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी पापांकुशा (Papankusha Ekadashi in October 2024) और कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी रमा एकादशी (Rama Ekadashi in October 2024 Date) मनाई जाएगी।

Ekadashi in October 2024: अक्टूबर के महीने में पापांकुशा एकादशी और रमा एकादशी का व्रत रखा जायेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी और कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी का दिन लक्ष्मीपति श्री हरी विष्णु भगवान का दिन है इस दिन व्रत धारण करने से और विष्णु भगवान की पूजा करने से ब्यक्ति की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। तो चलिए जानते है अक्टूबर में कब पड़ेंगी एकादशी तिथि और क्या होगा इनके पारण का मुहूर्त।

अक्टूबर एकादशी 2024 (Ekadashi in October 2024)

पापांकुशा एकादशी- 13 अक्टूबर 2024

रमा एकादशी: 28 अक्टूबर

पापांकुशा एकादशी तिथि और शुभ मुहूर्त (Papankusha Ekadashi Shubh Muhurat)

आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (पापांकुशा एकादशी) तिथि रविबार 13 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर प्रारम्भ होगी और इसका समापन सोमवार 14 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 41 मिनट पर होगा। यह व्रत 13 और 14 दोनों दिन रखा जायेगा। वैष्णव समाज के लोग 14 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी का व्रत रखेंगे।

पापांकुशा एकादशी पारण का समय (Papankusha Ekadashi Paran Time)

जिनका व्रत 13 अक्टूबर रहेगा उनका पारण का समय 14 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 16 मिनट से 03 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। और जिनका व्रत 14 अक्टूबर को रहेगा उनका समय रहेगा 15 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 22 मिनट से 08 बजकर 40 मिनट तक।

रमा एकादशी तिथि और शुभ मुहूर्त (Rama Ekadashi Date in October 2024)

रमा एकादशी: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी अर्थात रमा एकादशी का व्रत सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को रखा जायेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि रविबार 27 अक्टूबर 2024 को सुबह 05 बजकर 23 मिनट पर प्रारम्भ होगी और 28 अक्टूबर 2024 को सुबह 07 बजकर 50 मिनट पर इसका समापन होगा।

रमा एकादशी पारण का समय (Rama Ekadashi Paran Time)

रमा एकादशी का पारण का समय मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को सुबह 06 बजकर 31 मिनट से 08 बजकर 44 मिनट तक रहेगा।

अक्टूबर माह की एकादशी से जुड़े सवाल जवाब (October Ekadashi FAQ’s)

अक्टूबर माह में कौन सी एकादशी पड़ेगी

इस साल अक्टूबर 2024 में आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे पापांकुशा एकादशी कहते हैं। और कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी।

पापांकुशा एकादशी कब है ?

पापांकुशा एकादशी तिथि रविवार 13 अक्टूबर 2024 को है।

पापांकुशा एकादशी का पारण का समय क्या है?

14 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 16 मिनट से 03 बजकर 34 मिनट तक

कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी रमा एकादशी किस दिन है ?

रमा एकादशी का व्रत सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को रखा जायेगा।

एकादशी माता की आरती

Facebook Comments Box

व्रत और त्योहारों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा वाट्सएप्प : चैनल सब्सक्राइब करें

Related Articles

Back to top button